दौसा. खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टैंपो का मंगलवार रात दौसा के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात में भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी टेंपो खाटूश्याम से अपने गाड़ियों में यूपी के हापुड़ और मुरादाबाद के राही वापस जा रहे थे. दौसा से निकलते ही नेशनल हाइवे 21 पर स्थित दूध डेयरी के पास के पास उनकी गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल होने वाले लोगों में समंत्रा, छोटू लाल, टीटू, विद्या, राजकुमार, अतर सिंह और अन्य शामिल हैं.

मारपीट टेंपो में बंधे लोगों की चीख-पुकार को सुनकर सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इस दुर्घटना में मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस द्वारा हादसे के मामले में जांच शुरू की गई है और अज्ञात वाहनों की तलाश जारी है.