कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बस यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 4 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

READ MORE : UP Weather : यूपी में ठिठुरन वाली ठंड, प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

बताया जा रहा है कि एक बस दिल्ली से नेपाल जा रही थी। इस दौरान बस में कुछ खराबी आ गई। जिसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी और बस के पास खड़े यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही बस में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ कर रही है। पूरा मामला तालग्राम थाना क्षेत्र का है।