पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर राजिम के पास गुरूवार की रात एक भीषण हादसा हो गया. एक बोलेरो कार से टकरा गई. कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और चार लोग घायल है. घायलों को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार पांच युवक गरियाबंद जिले के रहने वाले है. ये राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे, इसी बीच रात तकरीबन 11 बजे हादसे का शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों के परिजन राजिम अस्पताल पहुंचे.
गरियाबंद के वार्ड 4 निवासी राकेश चुरपाल की हादसे में मौत हो गई. वही अनुज ठाकुर, कसाबाय निवासी डुमन सिंह नेताम, सजंय साहू और कोचवाय निवासी पोषण हलबा हादसे में घायल हो गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया. वहीं मृतक का पंचनामा के बाद शव पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है. पुलिस प्रकरण दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.