चित्रकूट. भरतकूप क्षेत्र में शनिवार तड़के सुबह पिकअप ने सड़क किनारे बैठे आठ लोगों को रौंदा दिया. सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.
घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव की है, जहां बांदा जिले के जारी गांव की बारात आई हुई थी और सुबह कुछ लोग सड़क के किनारे ही बैठे थे तो कुछ लोग घर के सामने सो रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने 8 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रोड को जाम कर दिया.
वहीं, चित्रकूट सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. चित्रकूट जिला अधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले का रावली कल्याणपुर गांव नेशनल हाईवे के किनारे है, जहां एक शादी समारोह में लोग आए हुए थे.