
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह स्कूली बच्चों के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बालेसर क्षेत्र में जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर एक प्राइवेट स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब स्कूल बस अपने नियमित मार्ग पर जा रही थी. जैसे ही बस चौराहे से आगे बढ़ी, सामने से तेज गति में आ रहा ट्रक मुड़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की तेल टंकी फट गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई.
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें मदद प्रदान की. घायल बच्चों को पास के बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बालेसर थाना अधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. अब दोनों वाहनों को थाना लाकर जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें