सागर(देवरी)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी कलां थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

जिले में फलफूल रहा रेत का अवैध कारोबार: कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन ने साधी चुप्पी

सागर जिले के देवरी रसेना मार्ग पर वेयरहाउस के पास एक लोडिंग टेंपो ने बाइक क पीछे से टक्कर मर दी। बाइक पर पति-पत्नी और भाभी सवार थी, जिसमें पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि भाभी और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। मृतक महिला का नाम रेखा अहिरवार है। सुमित रानी अहिरवार, रामसेवक अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

वृद्ध की दर्दनाक हत्या का मामला: पीएम रूम के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन, अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजन और ग्रामीण

जानकारी के अनुसार खैरी पदम निवासी रामसेवक अहिरवार अपनी पत्नी रेखा रानी और भाभी सुमित रानी को बाइक से वेयर हाउस में मजदूरी के लिए ले कर जा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों को लेने के लिए जा रहे तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने सड़क किनारे खड़े तीनों लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वही माल वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m