कानपुर. बिल्हौर कोतवाली इलाके के माखनपुरवा गांव में सोमवार दोपहर को लखनऊ-इटावा राजमार्ग के किनारे हुए दर्दनाक हादसे में तीन बुजुर्गों की मौत हो गई. तीनों सड़क से करीब 40 फीट दूर पेड़ के नीचे छांव में बैठकर आम के बाग की रखवाली कर रहे थे.
तीनों को रौंदते हुए कार भी एक खेत में जाकर पलट गई. हादसे में चालक घायल हो गया. कार से बीयर की खाली बोतल मिली है, जिससे चालक के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है. कार (यूपी-42 बीसी-9033) सीतापुर में पीडब्ल्यूडी में जेई आलोक कुमार यादव की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कस्टडी में युवक की मौत पर सवालिया निशान, पुलिस ने हादसा बताकर पल्ला झाड़ा
गाड़ी को ड्राइवर अयोध्या महराजगंज दुर्गापुर रामपुरवा निवासी अजीत कुमार पांडेय चला रहा था. वह आलोक के दोस्त पीडब्ल्यूडी में जेई शैलेंद्र कटियार के बच्चों को छोड़ने कानपुर देहात के सिकंदरा गया था. वहां से सीतापुर लौटते समय हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें – युवती के घर वाले जबरदस्ती करवा रहे थे शादी, जयमाला के बाद प्रेमी के साथ मंडप से भागी दुल्हन, बैरंग लौटी बारात
मरने वाले माखनपुरवा गांव के अहिबरन सिंह (65), टीकापुरवा गांव के घसीटे (60) और ग्राम प्रधान जयसिंह यादव के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60) हैं. ग्राम प्रधान के मुताबिक तीनों सड़क से काफी दूर बैठे थे. तभी कार उन्हें रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. हादसे में चालक घायल हो गया. उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक