Road Accident. उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली हाईवे पर आज सुबह ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पिता के साथ बेटा और बेटी की जान चली गई, जबकि पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा के आगरा दिल्ली हाईवे अरसेना कट पर ट्रैक्टर से ऑटो की भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. पिता सहित एक बेटा और बेटी की मौके पर मौत हो गई. वहीं पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसके साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें – UP News : पुलिस से प्रताड़ित होकर युवती ने खाया जहर, दारोगा ने दी थी जेल भेजने की धमकी
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी निलेश कुमार पाल निवासी लक्ष्मी पार्क दिल्ली अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मैनपुरी जा रहा था. सुबह करीब 4:30 बजे हाईवे पर अरसेना के समीप ट्रैक्टर कट से टर्न हो रहा था, तभी सामने से आकर ऑटो ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक