मैनपुरी. थाना बिछवां क्षेत्र के गांव बलारपुर में आलू से लदा ट्रैक्टर-ट्राली कोहरे की वजह से पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

जनपद मैनपुरी में कोहरे के चलते एक भीषण हादसा हो गया है। यहां पर रेलिंग विहीन पुलिया में टकराकर आलू के ट्रैक्टर से लदा  ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. जिस के नीचे दबने से दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी होने पर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों लोगों को बाहर निकाला. वहीं, लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में जितेंद्र उर्फ बंटू पुत्र नत्थू लाल उदय वीर पुत्र फूलचंद की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : घने कोहरे के चलते 6 गाड़ियां आपस में टकराई, 3 लोगो की मौत, कई गंभीर

बता दें कि यह मामला बिछवां थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का है. जहां के निवासी कुछ किसान अपने आलू की खुदाई कर उनको भेचने के लिए कुरावली मंडी ले जा रहे थे. तभी घने कोहरे के चलते उनका ट्रैक्टर ट्राली विलारपुर गांव के पास रेलिंग विहीन पुलिया को पार करता हुआ खाई में नीचे जा गिरा. जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया और ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे किसान नीचे दब गए. इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक