छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मैनीखापा के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिस के नीचे जा गिरे। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है वहीं 42 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 22 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मामूली रुप से घायल 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है वहीं अन्य 22 गंभीर का इलाज जारी है।
घटना बीती रात की है। घायलों ने बताया कि बस में 48 यात्री सवार थे, रात्रि में बस जब मैनी खापा के पास मोड़ पर पहुंची तो ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस पुलिया के नीचे जा गिरी। दुर्घटना के बाद कुछ यात्री एक दूसरे को सहारा देते हुए किसी तरह बस से बाहर निकाला। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने सभी यात्रियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए।