बरेली. थाना भोजीपुरा क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई. तीनों उत्तराखंड के रुद्रपुर से घर वापस आ रहे थे. पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी. खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा क्षेत्र के कुआडांडा धिमनी निवासी अमन और उसकी बहन शिवानी रूद्रपुर में एक कंपनी में नौकरी करते थे. उनके साथ पड़ोसी गांव जमुनिया जागीर निवासी राजीव भी काम करता था. ये तीनों लोग रविवार रात रुद्रपुर से घर आ रहे थे. रात करीब पौने दो बजे नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के समीप उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन की.

इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था?

घटनास्थल पर टूटा मोबाइल फोन मिला, जिसका सिम राजीव के नाम पर था. पुलिस ने राजीव के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद अमन और शिवानी की शिनाख्त हो सकी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक