
छत्तीसगढ़ में रविवार को रफ्तार के कहर ने 2 लोगों की जिंदगी छीन ली. महासमुंद और दुर्ग जिले में ये सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में कुल 18 लोगों घायल हुए हैं. कहीं खड़ी ट्रक में कार जा घुसी तो कहीं ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

खड़ी ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत
पहला हादसा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला में हुआ है. जहां एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामला पटेवा थानाक्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, परिवार के 6 लोग कार CG 06 HC 8200 में सवार होकर पटेवा से झलप जा रहे थे. इस दौरान एन एच 53 पर बावनकेरा के पास खड़ी ट्रक से कार की टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 1 की हालात गंभीर है. सभी पीढी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत
रायपुर से दुर्ग आ रही यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. बायपास रोड दुर्ग पर होटल झरोखा के पास आज शाम यह हादसा हुआ. दुर्घटना में बस सवार 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से दुर्ग आ रही बस बायपास रोड पर होटल झरोखा के पास अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसके कारण बस में सवार करीब 14 लोग घायल हो गए. बस में करीब 35 लोग सवार थे. जिन्हें पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें