मस्तूरी– बिलासपुर सीपत बलौदा मार्ग पर लगातार चार दिनों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लेकिन कोई सड़क सुरक्षा की सुध नहीं ले रहा. आज तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन बाइक सवार को चपेट में ले लिया. मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. वहीं बाइक में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सीपत थाना क्षेत्र गुड़ी की है.

मिली जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तरदा में रहने वाले युवक बिलासपुर अपनी मौसी के यहां किसी काम से आये थे. शाम को वापस जाते वक्त गुड़ी बस स्टैंड के निकट तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 1637 ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें अपने चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर ही बाइक सवार मनोज पटेल पिता सोनाऊ राम उम्र 23 वर्ष व भवर सिंह पिता कन्हैया राम 31 वर्ष की मौत हो गई. वहीं बाइक में सवार तीसरा युवक शिवरतन भारद्वाज पिता हरि लाल 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया.

इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. और ट्रेलर पर आग लगा दिया.  आपको बता दें कि 4 दिनों के भीतर सीपत क्षेत्र की यह दूसरी बड़ी घटना है. लगातार हादसे होने से कई सवाल खड़े होते हैं. आखिर ये दुर्घटना रूक क्यों नहीं रही. ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. इस तरह की दुघर्टनाओं पर प्रशासन को जल्द अंकुश लगाया जाना चाहिए.