गोविन्द पटेल, कुशीनगर. योगी सरकार भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने का दंभ भले भरती हो, लेकिन भूमाफियाओं पर कार्रवाई केवल कागज़ी आंकड़ों तक सिमट कर रह गई हैं. भूमाफिया अपनी तिकड़म लगा नियमों को हाथ की कठपुतली बना खेल रहें है और जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर तमाशा देख रहे.
मामला कुशीनगर विषेश विकास प्राधिकरण क्षेत्र का जहां प्राधिकरण द्वारा घोषित ग्रीनलैंड एरिया की जमीनों को भूमाफिया प्लाटिंग कर जमीनों को बेच रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्रवाई केवल कागज़ी आंकड़ों में सिमटकर रह गई है. वहीं नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा सड़क बना भूमाफियाओं का सहयोग कर रहें हैं. जिसको लेकर यहां किसानों में आक्रोश हैं और बन रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए विरोध कर रहे हैं. वहीं नगरपालिका सड़क बनाने पर आमादा हैं, जबकि नियमानुसार ग्रीनलैंड एरिया में कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir की सुरक्षा में तैनात SSF जवान की मौत, मचा हड़कंप
सड़क निर्माण कार्य की शिकायत किसानों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी कुशीनगर नगरपालिका से बात की गई तो उनका कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के लिए नगरपालिका से टेंडर किया गया है. किसान अगर सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहें हैं तो उनको राजस्व विभाग से नापी करा लेना चाहिए जहां सड़क है वहां निर्माण होने दें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक