कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर की बदहाल सड़के देश भर में शहर की छवि की किरकिरी करा चुकी है। लेकिन और सड़क रातों रात तैयार होने के बाद चर्चाओं में है। एमपी ग्रोथ समिट 2025 के आयोजन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं, जिसे लेकर सड़क तैयार की गई है। लेकिन यह सड़क भी गुणवत्ता को लेकर सवालों के घेरे में है।

दरअसल, शहर की सचिन तेंदुलकर मार्ग सहित अन्य दर्जनों सड़को पर गड्ढे और उनसे उड़ने वाली धूल का गुबार लंबे समय से चर्चाओं में है। बरसात के सीजन के गुजरने के बाद से इन सड़कों के निर्माण का सभी शहर वासियों को इंतजार है। लेकिन आम जनता का इंतजार अभी जारी है। वहीं दूसरी ओर मेला ग्राउंड से लेकर आकाशवाणी तिराहा तक बनी सड़क चर्चा में है। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि 25 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य VVIP मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले एमपी ग्रोथ समिट 2025 में शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में इस सड़क पर पहले पैच रिपेयरिंग और फिर उसके  ऊपर डामर की परत रातों रात बिछा दी गयी।

लेकिन दिखने में चमचमा रही यह सड़क भी गुणवत्ता के मामले में फेल साबित नजर आई है। क्योंकि इसके निर्माण में भी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया। यही वजह है कि बनने के 24 घंटे भी नहींगुजरे, लेकिन जगह-जगह इसके अंदर से सूखी गिट्टी के बाहर आने के साथ ही सड़क किनारे हाथों से डामर की सड़क को उखाड़ने की स्तिथि देखी जा सकती है। जो साफ बयां कर रही है कि रातो रात सड़क तो तैयार कर दी गयी। लेकिन उसमें उपयोग किये गए मटेरियल की स्तिथि गुणवत्ताविहीन दिखाई पड़ती है। ऐसे में यह सड़क आम से लेकर खास के बीच चर्चाओं में है,इसके अलावा आम जनता को अपने इलाको में भी सड़क निर्माण के इंतजार खत्म होने की दरकार है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H