अयोध्या. श्री रामलला मंदिर की ओर जाने वाले रामपथ के निर्माण में एक बार फिर से भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना दिखाई दिया है. राम पथ पर हुए होल ने निर्णाम कार्य का हाल बता दिया है जिससे सड़क की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. शहर के रिकाबगंज चौराहे के पास राम पथ धंस रहा है. सड़क पर होल भी हो गया है. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर होल को कवर कर दिया है.
बता दें कि 13 किलोमीटर के इस राम पथ का निर्माण सहादतगंज से लता चौक तक किया गया है. जो कि श्री रामलला मंदिर की ओर जाता है. जिससे होकर रोजाना लाखों भक्त रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं. जो भाजपा अयोध्या के विकास की दुहाई देती नहीं थकती है, उस भाजपा का ध्यान इन गड्ढों की तरफ क्यों नहीं जाता? साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी महज आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित हैं. ऐसा लगता है कि किसी भी दल को जनता की पड़ी ही नहीं है. मतबल है तो सिर्फ उनके वोट से.
इसे भी पढ़ें : उदय प्रताप कॉलेज की संपत्ति पर वक्फ का कोई दावा नहीं : सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ने Waqf Board के नोटिस को किया खारिज, जानिए पूरा मामला
लीपापोती के बाद भी बार-बार धंस रही सड़क
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है कि रामनगरी में भ्रष्टाचार की ये पहली तस्वीर है. इससे पहले भी जून के महीने में रामपथ के धंसने का मामला सामने आया था. जिसके बाद लीपापोती करते हुए सड़क के गड्ढों को भर दिया गया था. हालांकि बारिश के समय सड़क फिर धंस गई थी. उस समय में सड़क को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था.
राम मंदिर भी नहीं रहा अछूता
ये तो रही सड़क की बात. भ्रष्टाचार से तो रामलला का मंदिर भी अछूता नहीं रहा. कुछ महीने पहले राम मंदिर की छत से पहली बारिश में ही पानी टपकने की भी खबरें सामने आई थी. मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की थी.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें