नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश से शहर की सूरत बदल गई है. पहली बारिश में ही शहर की सड़कें लबालब भर गई हैं. शहर की नालियां उफान पर हैं. घरों और गलियों में जलभराव की स्थिति है. जल विहार कॉलोनी, आनंद नगर, राजा तालाब क्षेत्र, तेलीबांधा चौक, घड़ी चौक, सीएम हाउस के सामने सड़को पर गड्ढों में पानी भर गया है. इसके अलावा सिविल लाइन, नर्मदा पारा, मौली पारा जैसे इलाको में भी पानी भरा है.
सड़कों में पानी भरे होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने आनंद नगर में पिछले 3 महीनों से नाला बनाने का काम चल रहा है. जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से ये परेशानी हो रही है. काम शुरू होने के समय अधिकारियों और पार्षद ने कहा था कि 8 से 15 दिनों के अंदर नाले का काम हो जाएगा. लेकिन 3 महीना पूरा हो चुका है और अब तक काम पूरा नहीं हुआ है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले के गड्ढे की गहराई करीब 10 से 12 फीट है. जिससे दुर्घटना की भी स्थिति बनी रहती है. कई बार विधायक, पार्षद और अधिकारी आए और कहा जल्द काम समाप्त हो जाएगा. लेकिन अब तक काम अधूरा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg