पीलीभीत. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल रहा है. यहां की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आम जनता इसको अपने हाथों से उखाड़े दे रही है. अब 3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही एक सड़क की खराब गुणवत्ता को दिखाते हुए ग्रामीणों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के भगवंतापुर गांव की ओर जाने वाली 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा कराया जा रहा है. पूरे मामले में विभागीय अफसरों से ठेकेदार की सांठगांठ चल रही है. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने एक सड़क हादसे के बाद हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए वीडियो बनाया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे करोड़ों की लागत से तैयार हो रही सड़क आसानी से उखड़ती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार की खुली पोल : उद्घाटन के लिए मारा नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क, नारियल जस का तस
शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग भगवंतापुर गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर ब्रेक मारने के दौरान सड़क उखड़ गई और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रास्ते पर ही पलट गई. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार लोग घायल हो गए. घटना के बाद जब तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि सड़क ब्रेक मारने से उखड़ गई है. ऐसे में सड़क की गुणवत्ता को दिखाते हुए ग्रामीणों ने एक वीडियो बना लिया.