गोविन्द पटेल, कुशीनगर. लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद के कसया पडरौना मार्ग बाड़ी पुल से कसया रामकोला मार्ग अहिरौली बाजार तक जा रही सड़क चौड़ीकरण के अन्तर्गत इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में मनमानी कर रहा है. नियमानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें. मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है.

सड़क में पुल पुलिया, सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण कार्य के बारे ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है, कितनी लागत राशि से सड़क बन रही है और कहां से कहां तक सड़क बनना है. जिसके चलते ग्रामीणों को यह प्रतीत हो रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में मानक की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. वहीं ग्रामीणों की मानें तो स्टीमेट में जो मानक है उस अनुसार सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि विभाग इस पर संज्ञान लेता है या इसी तरह ठेकेदार की मनमानी सड़क निर्माण में चलती रहती है.