
सुशील सलाम, कांकेर. बारिश से कांकेर शहर के बीच से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 का बुरा हाल है. खस्ताहाल सड़क से लोग बेहद परेशान हैं. आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद सुधार कार्य नहीं हो रहा है, जिसे लेकर आज सिंगारभाट के पास बीजेपी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया.

बता दें कि, खस्ताहाल सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क गड्ढों के पानी से नहाकर और कपड़े धोकर अपना विरोध जताया. उनका कहना है कि, इस नेशनल हाइवे 30 से सड़क गायब हो चुकी है. कब केवल गड्ढे ही गड्ढे बचे हुए हैं. भारी धूल और खराब सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रही. जनहित को देखते हुए यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अगर इसके बाद भी प्रशासन सुध नहीं लेती है तो बीजेपी ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक