कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली मासूम इच्छिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से ग्वालियर की खराब सड़क और उससे उठने वाली धूल से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सड़क भी सचिन तेंदुलकर मार्ग कहलाती है जो की एक VVIP रोड है।

पहला दोहरा शतक लगाने पर सचिन के नाम किया था मार्ग
दरअसल, सिटी सेंटर इलाके में हुरावली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मार्ग के नाम से किया गया था। यह नामकरण ग्वालियर में वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाए जाने पर उनके सम्मान में किया गया था। लेकिन आज यह रोड पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। यहां से गुजरने वाले लोग तो परेशान हैं ही। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान आसपास रहने वाले लोग हैं।
सड़क की बदहाली कर रही क्रिकेट के भगवान का नाम बदनाम
यही वजह है कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाली इच्छिता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसके जरिए मासूम का कहना है कि जो रोड सचिन तेंदुलकर के सम्मान में बनाई गई थी। आज उसकी बदहाली उनका अपमान कर रही है।
सीएम से लगाई जल्द सड़क ठीक करने की गुहार
ऐसे में उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है कि वह इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कारण क्योंकि यहां से गुजरने पर उड़ने वाली धूल से उसके खुद के साथ आसपास के बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही इस रोड से गुजरने वाले लोगों ने भी मासूम इच्छिता की मांग का समर्थन किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

