रामकुमार यादव,अंबिकापुर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अंबिकापुर जिले के घड़ी चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी में लोगों को जागरूक करने कार्यक्रम रखा. जिसमें लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बताए गए और ट्रैफिक नियम के तहत वाहन चलाने की अपील की गई.

सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने नागरिकों को यातायात जागरूकता के तहत लोगों को यातायात से जुड़ी कई जानकारी दी औऱ हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की. अंबिकापुर के दश जगहों को ब्लैक स्पॉट कहा है जहाँ आए दिन कई घटनाएं होती रहती हैं जहाँ लोगों को सावधानी बरतने की बात कही हैं. इस कार्यक्रम में पहुंचे लायंस क्लब के अध्यक्ष तजेन्द्र सिंह ने यातायात सुरक्षा सफ्ताह के तहत मुफ्त में 100 हेलमेट वितरण करने की बात कही है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रैफिक प्रभारी दिलबाग सिंह ने दुर्घटनाओं में कमी की बात कही. जहां बीते साल 401 दुघर्टना अम्बिकापुर में हुई थी और 186 लोगों की जान गई थी वही अभी 2019 की बात करें तो दुर्घटनाओं में भी कमी आई है. अभी 379 सडक दुर्घटना में 177 लोगों की जान गई हैं.

यातायात जागरूकता सफ्ताह का 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सफ्ताह मनाने के दौरान अंबिकापुर से सड़क सुरक्षा रथ निकाली गई, जो कि पूरे सरगुजा में घूमेगी और लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देगी. इस दौरान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर अजय तिर्की पूर्व महापौर प्रबोध मिंज दिवेतेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.