रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुज़ा पुलिस ने ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ सरगुजा के हर क्षेत्र में पहुंचेगा और लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देगे. बताएंगे कि बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, बाइक में दो से ज्यादा सवारी ना बैठाएं, नाबालिग को वाहन ना चलाने दे.

अंबिकापुर के यातायात पुलिस चौकी मैं एसपी तिलक राम कोशिमा, एएसपी ओम चंदेल, नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल,  बालकृष्ण पाठक व ट्रक संघ अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने आज यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के साथ ही अब सरगुजा जिले में तीन सवारी चलने वाले दुपहिया वाहन बिना हेलमेट के सवारी करने वाले दुपहिया वाहन चालक, बिना लाइसेंस धारी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक व नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर के कई चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. जिनकी मदद से वाहन को अति तीव्र गति से चलाने वाले व नियमों की अनदेखी करने वालों तक उनके घरों पर नोटिस भेजी जा रही है और समझाइश दी जा रही है कि वाहन को धीरे चलाएं व नियमों का पालन करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.