सुशील सलाम, कांकेर. जिले में शुक्रवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत हुई. यातायात पुलिस इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियम का पालन करने की अपील कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को घडी चौक पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोक कर फूल दिया गया.
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को समझाया कि वाहन चलाते वक्त बात न करें, क्योंकि सड़क पर वाहन चालते वक्त मोबाइल पर बात करने से चालक का ध्यान दूसरी तरफ रहता है. जिससे कई बार दुर्घटना हो जाती है. इसके अलावा पकड़े जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. यदि कोई जरूरी कॉल है, और बात करना चाहते हैं तो पहले गाड़ी सड़क के किनारे रोक लें. इसके बाद मोबाइल पर बात करें. इससे आप दूसरे दोनों सुरक्षित रहेंगे. इस दौरान एसडीओपी आकाश मरकाम ,यातायात प्रभारी केजूराम रावत व् अन्य स्टाप मौजूद रहे.