रायपुर। रोड सेप्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब जीता. विकेटकीपर नमन ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेलकर श्रीलंका को दूसरी बार खिताब से महरुम कर दिया.
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. विनय कुमार ने सबसे अधिक 3 और अभिमन्यु मिथुन ने 2 विकेट झटके. राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और युसूफ पठान के खाते में 1-1 विकेट आए.
सचिन ने दर्शकों को किया निराश
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान मैच में सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले कुलसेखरा की गेंद पर बोल्ड हो गए. सुरेश रैना भी आए राम, गए राम साबित हुए. वे 2 गेंदों में 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. इसके बाद विनय कुमार और नमन ओझा ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.
68 गेंदों में नमन ने बनाया शतक
नमन ओझा ने युवराज सिंह (19) और इरफान पठान (11) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 195 रनों तक पहुंचाया. नमन ने महज 68 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. पारी के खत्म होने तक नमन ने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से कुलसेखरा ने 3 और उडाना ने 2 विकेट झटके.
नहीं चला जयसूर्या का जादू
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही. सनथ जयसूर्या 5 रन पर विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए तो दिलशान मुनावीरा 8 रन बनाकर राजेश पवार की गेंद पर चलते बने. इसके बाद विकेटों का गिरना जारी रहा. ईशान जयरत्ने ने 51 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. श्रीलंका लीजेंड्स लक्ष्य से 33 रन पहले ही धराशाई हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक