जितेंद्र सिन्हा,राजिम। राजिम से गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी प्रमुख मार्ग में आज तर्रा गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण अपने गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन किये. वहीं ग्रामीण तख्ती भी लेकर पहुंचे, जिसमें लिखा था कि ‘पक्की रोड दो या वोट लेना छोड़ दो’. प्रदर्शन से प्रमख मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की वर्षों से मांग है कि उनके क्षेत्र में रोड निर्माण किया जाए लेकिन ये अभी तक नहीं हो पाया है. जिसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण प्रमुख मार्ग से तर्रा पहुंच मार्ग ढाई किलोमीटर की तकरीबन 70 साल से लंबित है. वहीं ग्रामीण शासन-प्रशासन से तकरीबन 20 वर्षों से डामरीकृत मार्ग बनाने मांग कर रहे है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रमुख मार्ग में चक्का जाम कर दिया है और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी से गोहार लगा रहे है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें