सुधीर दंडोतिया, भोपाल/देवास। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी नेताओं के धुआंधार दौरे जारी है। इसी कड़ी में देवास लोकसभा के आगर मालवा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी रोड शो में वीडी शर्मा के साथ रहे।

चुनाव प्रचार के आखिरी घंटे में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। जीतू पटवारी के इंदौर में नोटा की अपील पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का दांव खोटा बीजेपी पर दोष लगा रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी ने की मां क्षिप्रा की पूजा अर्चना, कहा- जनता भरोसा जताएगी तो 1 साल में करेंगे शुद्धिकरण

बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

देवास लोकसभा सीट की बात करें तो यहां 13 मई को चुनाव होने हैं। बीजेपी से महेंद्र सिंह सोलंकी और कांग्रेस से राजेंद्र मालवीय चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। क्योंकि अब तक अन्य कोई दल व्यक्ति अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H