हाईवे पर लोडर और ऑटो में भिड़ंत हो गई. हादसे में पिता और उसकी सात वर्षीय पुत्री समेत आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने घटना में शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को हर संभव मदद करने के लिए कहा है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना यूपी के हमीरपुर में बुधवार शाम को हुई. हमीरपुर कानपुर-सागर हाईवे एनएच 34 पर मौदहा के मकरांव गांव के निकट लोडर और ऑटो की टक्कर हो गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त कर अधिकारियों को हर संभव मदद करने के लिए कहा है. मृतकों में गांव पचखुरा के रहने वाले श्यामबाबू (45), उसकी पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15), इंगोहटा निवासी पंचा (65), आटो चालक राजेश वर्मा (25), रजुलिया (45), भौनिया निवासी सिद्धा उर्फ श्यामबाबू (40) व बिहार प्रांत के छपरा निवासी विजय कुमार (30) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : दरगाह पर नमाज अदा करने जा रहे थे लोग, कार का फटा टायर, ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 5 की मौत

मृतक श्यामबाबू की पत्नी ममता (40), उसका बेटा सूर्यांश (2), महोबा के खरेला निवासी प्रमोद (20), कुरारा के सरसई निवासी नीरज (16), मुस्करा के इमिलिया निवासी जयकिशोर प्रजापति का बेटा मानव(6) कुलदीप (30), इंगोहटा निवासी प्रियंका (16) को गंभीर घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतक श्यामबाबू अपने परिवार के साथ इमिलिया गांव स्थित अपनी ससुराल में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. सड़क हादसे में हुई आठ लोगों की मौत पर चारों तरफ चीत्कार थी.