रायपुर. सड़क चौड़ीकरण के लिए जहां कोई भी अपने घर के दीवार को तोड़वाना नहीं चाहता. सरकार को इसके लिए विशेष प्रयास करना पड़ता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने ऐसा काम किया है. जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास के पास सड़क चौड़ीकरण किया जाना था. इसके दायरे में मुख्य सचिव आरपी मंडल का आवास आ रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद बाउंड्रीवाल तोड़वाने की पहल की. सरकारी दस्ते ने बाउंड्रीवार गिरा दिया है. अब आसानी से सड़क चौड़ीकरण हो पाएगा. लोगों को अब जल्द चौड़ी सड़क मिल जाएगी.
इसी तरह विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी ने भी अपने सरकारी आवास के बाउंड्रीवाल गिराने के निर्देश दिए हैं.