सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश के नक्सल प्रभावित आठ जिलों में सड़कों का जाल बिछेगा. इन जिलों में 1240 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के निर्माण की सहमति केंद्र सरकार ने सहमति दी है. इस निर्माण के लिए 638 करोड़ राशि का प्रावधान रखा गया है.

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण की सहमति बनी. इसके लिए निर्धारित राशि में से 60 प्रतिशत भारत सरकार और 40% राज्य सरकार चालीस प्रतिशत वाहन करेगी. बैठक में सचिव भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

गृह और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की तरक्की के लिए वचनबध्द है. केंद्र सरकार से इस प्रकार कर सहयोग के लिए प्रयासरत है. केंद्र सरकार इस सहयोग के लिए बधाई के पात्र हैं. नक्सल प्रभवित जिलों में सड़क निर्माण संबंधिंत चुनौतियों के विषय मे उन्होंने कहा कि सरकार चुनौतियां स्वीकार कर उन्हें पूरा करना जानती है.