कुमार इंदर,मंडला। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. नितिन गडकरी ने बरेला से मंडला तक की खराब सड़क के लिए माफी मांगी है. 63 किलोमीटर तक की खराब सड़क के लिए खेद जताया है. उन्होंने कहा कि गलत है, तो माफी मांगना चाहिए. फिर से सड़क बनाने के लिए टेंडर निकाला जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला जबलपुर मार्ग के विषय पर कहा कि बरेला से मंडला के बीच 400 करोड़ की लागत से 63 किमी 2 लेन पेव सोल्डर का जो काम हो रहा है, उससे मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं. आज मेरे यहां आने के पहले अधिकारियों से बात हुई है.
उन्होंने कहा कि इसका जितना काम बाकी है, उसे म्यूच्यूअल कंसेंट से बात कर सस्पेंड कर दो. पुराने काम को रिपेयर करो, नया टेंडर निकालो और जल्दी ये रोड पूरा करके दो. अभी तक इसके लिए आपको जो तकलीफ हुई है, उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं.
नितिन गडकरी ने कहा कि फग्गनसिंह और शिवराज सिंह ने मांग की है कि सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, नागपुर से कान्हा की कनेक्टिविटी को अच्छा करना है. उन्होंने कहा कि जनजाति जनसंख्या वाले पिछड़े क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट स्पॉट कान्हा को लेकर हम गतिशक्ति कलस्टर में एक एनएचएआई की रोड योजना बनाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक