कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को लेकर जमकर सियासत हो रही है, वहीं दूसरी ओर यह बदहाल सड़कें अब जानलेवा भी साबित हो रही है। ताजा मामले में खराब सड़क ने रशिया से घूमने आए टूरिस्ट को अपना शिकार बना लिया। खराब सड़क से गुजरने के चलते उसकी टांग टूट गयी और कई घण्टों तक वह बेसुध पड़ा रहा।
दरअसल ग्वालियर की खराब सड़कों से परेशान होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता के लिए संकल्प लेते हुए चप्पल जूते पहनना छोड़ दिया है। वहीं इन्हीं खराब सड़कों के चलते हिंदुस्तान के सबसे अजीज दोस्त रशिया से आया नागरिक अपनी टांग तुड़वा बैठा। भारतीय संस्कृति का दीवाना रशिया का रहने वाला सिरगई पूरी उम्र भारत में बिताने की चाहत लेकर हिंदुस्तान आया था। सिरगई दिल्ली से बाइक के जरिए घूमने के लिए ग्वालियर पहुंचा। लेकिन ग्वालियर की सीमा में दाखिल होने के साथ ही उसका खराब सड़कों से सामना हो गया।
पुरानी छावनी इलाके में रात के अंधेरे में खराब सड़क के गड्ढे उसे नजर नहीं आये। यही कारण रहा कि गाड़ी फिसल गई और रशियन नागरिक सिरगई का पैर टूट गया। रात भर सड़क के किनारे वह पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। जब सुबह हुई तो कुछ पुलिस वालों ने उसे उठाकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया,जहां उसके दाहिने पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। रशियन नागरिक ना तो हिंदी जानता है ना ही सही ढंग से अंग्रेजी बोल पाता है।
उसने ट्रांसलेटर एप के जरिए बताया कि उसके दादाजी भारतीय संस्कृति और भारतीय फिल्मों के दीवाने थे। वह अक्सर भारत आया करते थे। दादाजी के बाद उसके पिताजी और वह खुद भी भारतीय संस्कृति का कायल है। उसने तो यह तय कर लिया था कि अब वह पूरी जिंदगी भारत में ही बिताएगा। इसी मकसद से वह भारत आया था। लेकिन यहां आने के बाद उसका सामना ग्वालियर की खराब सड़क से हो गया। दुर्भाग्य से उसकी बाइक फिसली और उसके पैर की हड्डी टूट गई।
गौरतलब है कि घायल हालत में सिरगई का जयारोग्य अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया गया,इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया। ऐसे में इस घटना के बाद जिम्मेदार शासन प्रशासन को बदहाल खराब सड़कों खासकर वह स्थान जो अब जानलेवा होने लगे है, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने की जरूरत है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक