Tesla Roadster EV : Tesla की पॉपुलर Roadster Electric Supercar इस साल के अंत में पेश की जाएगी और इसका प्रोडक्शन अगले साल शुरू किया जाएगा. Tesla के सीईओ Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
Tesla Roadster को लेकर नया अपडेट
Musk ने हाल ही में रोडस्टर के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कार का डिजाइन अब कंप्लीट हो गया है और इस साल के अंत में इसका अनावरण किया जाएगा, साथ ही डिलीवरी अगले साल शुरू होने की उम्मीद है. मस्क ने दावा किया है कि रोडस्टर एक सेकंड से भी कम समय में 0-60 मील प्रति घंटे की गति हासिल कर लेगी, जो बाजार में वर्तमान में सबसे तेज गति से चलने वाली उत्पादन कारों को पीछे छोड़ देगी.
कब लॉन्च होगी टेस्ला रोडस्टर?
एलन मस्क ने बताया कि साल 2025 तक इस टेस्ला रोडस्टर कार की शिपिंग भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही बताया कि रोडस्टर, टेस्ला और स्पेस X के कोलेबोरेशन के साथ बनी है. एलन मस्क ने मॉडल की लॉन्चिंग की जानकारी भी एक्स पर शेयर की. टेस्ला के मालिक ने बताया कि रोडस्टर का डिजाइन तैयार हो चुका है और इसे साल 2024 के अंत तक रिवील कर दिया जाएगा.
‘मोस्ट माइंड-ब्लोइंग प्रोडक्ट डेमो’
एलन मस्क ने बताया कि ये रोडस्टार मोस्ट माइंड-ब्लोइंग प्रोडक्ट होने वाली है. रोडस्टर के बारे में बताते हुए मस्क ने लिखा कि इसकी स्पीड कार का सबसे कम दिलचस्पी वाला पार्ट है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार में और भी कई खूबियां शामिल होने वाली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक