बिजनौर के स्योहारा में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें स्योहारा धामपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास गर्म तारकोल के टैंकर से धामपुर डिपो की बस टकराने से छिटके गर्म तारकोल से रोडवेज चालक, परिचालक सहित 12 यात्री गंभीर रूप से झुलस गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया. जहां से सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

बताया जा रहा है कि धामपुर स्योहारा मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जिसके लिए ट्रैक्टर द्वारा सड़क पर डालने के लिए गर्म तारकोल टैंकर द्वारा ले जाया जा रहा था।

बता दें कि ग्राम झिल्ला में सड़क निर्माण सामग्री का डिपो बना हुआ है, जहां से सड़क का मेटेरियल मौके पर पहुंचाया जाता है. शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे टैंकर द्वारा सड़क पर डालने के लिए गर्म तारकोल धामपुर की ओर ले जाया जा रहा था कि ग्राम चंचलपुर के पास स्योहारा की ओर से जा रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी.

यह भी पढे़ं: आजम खां का स्कूल और सपा कार्यालय होगा सात दिन में खाली, प्रशासन आज नोटिस करेगा जारी

टक्कर लगते ही टैंकर से निकला गर्म तारकोल बस का शीशा तोड़ते हुए बस के अंदर यात्रियों पर गिर गया. बस चालक वसीम अहमद (25) पुत्र फारुख निवासी ग्राम अलादीनपुर स्योहारा, परिचालक कुलदीप, विनोद (48) पुत्र मुकन्दी सिंह निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर, विकास (19) पुत्र विनोद, मुकीम (35) पुत्र अमीर अहमद निवासी मुस्लिम चौधरियान, सतीश (55) पुत्र फूल सिंह निवासी बसंतगढ़, अनन्त जैन (25) पुत्र दीपक जैन निवासी जैन स्ट्रीट स्योहारा व सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर धीर सिंह, नजीर अहमद, व जहांगीर आलम बुरी तरह झुलस गए.