दिनेश शर्मा, सागर। जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक नई नवेली दुल्हन (new bride) अपने दुल्हे को करीब 3 लाख का चूना लगाकर रात के अंधेरे में फरार हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 420 का (cheating) मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन और उसके तीन अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। (robber bride)

मामला राहतगढ़ थाने इलाके के खेजरा माफी गांव का है, जहां के हरदयाल राय की शादी ग्राम मुड़िया खेड़ा, जिला भोपाल निवासी कीर्ति पटेल से 11 फरवरी को नरसिंह बाबा मंदिर में हुई थी। 4 मार्च की रात नई नवेली दुल्हन दूल्हे को सोता छोड़कर रात में रफूचक्कर हो गई। साथ में गहने और दो मोबाइल भी ले गई। दुल्हे हरदयाल की शादी बिचौलिए राकेश सपेरा के माध्यम से हुई थी। बिचौलिए ने ही कीर्ति कुशवाहा से उसे 10 फरवरी को विदिशा जिले के एक ढाबे में मिलवाया था। इस दौरान कीर्ति के साथ में उसके रिश्ते के चाचा जमना अहिरवार और चाची, निशा भी साथ थे। उसी समय शादी के एवज में एक लाख रुपये देने की बात सामने आई तो हरदयाल ने 50 हजार रुपये मौके पर बिचौलिए को दे दिए। बाकी 49 हजार कीर्ति के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज के आज के कार्यक्रम, सागर जिले में कन्‍यादान समारोह, दिग्विजय के विंध्य दौरे का दूसरा दिन, आज से तीन दिवसीय दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, 10 कॉलोनियों में 3 घंटे तक बिजली कटौती

इतना सब होने के बाद नरसिंह बाबा मंदिर में धूमधाम से शादी हुई जिसमें हरदयाल के परिजन और कीर्ति के कथित चाचा चाची भी शामिल हुए। हरदयाल कीर्ति जैसी सुंदर पत्नी पाकर अपने आप को काफी धन्य समझ रहा था। उसने शादी में कीर्ति को सोने का मंगल सूत्र, पायल, करधौनी, सोने की बेंदी, सोने का हार आदि गहने दिए। इतना ही नहीं एक मोबाइल भी कीर्ति को दिया। शादी के बाद हरदयाल की जिंदगी बड़े आराम से गुजर रही थी। कीर्ति ने हरदयाल को एक भी दिन ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह एक दिन उसे चूना लगाकर भाग जाएगी। चार मार्च की रात कीर्ति सारे गहने और मोबाइल लेकर भाग गई। साथ में हरदयाल का पर्सनल मोबाइल भी ले गई। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

पत्नी कीर्ति के भाग जाने के बाद जब हरदयाल ने पतासाजी की तो सामने आया कि उसके नकली चाचा चाची शादी में शामिल होने आए थे। वे करौंदा जिला रायसेन के निवासी और इसी तरह के फ्राड करना उनका पेशा है। फिलहाल पुलिस ने कीर्ति के साथ साथ जमना अहिरवार उसकी पत्नी निशा और राकेश सपेरा को भी 420 में आरोपी बनाया है।

Read More: MP भीषण सड़क हादसे में चालक और परिचालक जिंदा जलेः कई लोगों के फंसे होने की आशंका, उमरिया में बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus