Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके से शादी के बाद नए नवेले दूल्हे के साथ लुटेरी दुल्हन द्वारा किए गए ठगी का मामला सामने आया है. शादी के एक हफ्ते तक दुल्हन ने दूल्हे के साथ न्यू मैरिड लाइफ इंजॉय की और इसके बाद वे नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. अब पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत कर दुल्हन की गिरफ्तारी की मांग की है.

सीकर के नीम का थाना निवासी राजपाल यादव ने वीकेआई थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को पीड़ित दूल्हे ने बताया कि वह बढ़ारणा स्थित रोहिणी नगर में रहकर प्राइवेट काम करता है. कुछ समय पहले पीड़ित की मुलाकात शंकर यादव से हुई. उसने बताया कि उसके भाई दीपक की जानकारी में एक लड़की है. लड़की से मिलाने के बहाने 4 फरवरी को एमपी के उज्जैन ले गया.

और शंकर ने सुनील, संदीप व विजय नाम के लोगों से मिलवाया. उन्होंने खुद को लड़की का चाचा, भाई व परिचित बताया. सभी ने मिलकर पहले 75 हजार रुपए हड़प लिए.

लड़की के भाई ने रीना नाम की महिला को खुद की पत्नी बताकर 2.05 लाख रुपए जमा करवा लिए और उसके बाद 2.20 लाख रुपए नकद ले लिए और 12 फरवरी को गणेश मंदिर में पूजा नाम की लड़की के साथ शादी करवा दी.
पीड़ित उसे लेकर जयपुर आ गया. एक सप्ताह रहने के बाद 19 फरवरी को पूजा घर में रखे 20 हजार रुपए और गहने लेकर फरार हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें