लखनऊ. थाना गुडंबा कुर्सी रोड स्थित भारत चार्जिंग EV सेंटर पर शनिवार को दिनदहाड़े लूट और मारपीट मामला सामने आया है. पीड़ित शिवा विश्वकर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे, बैटरी स्मार्ट कंपनी के कर्मचारी पुष्पेश गुप्ता ने अपने साथ लगभग सात अन्य लोगों के साथ उनकी दुकान पर हमला किया.

शिवा के अनुसार, हमलावरों ने दुकान में रखा सारा सामान जबरन एक डाला गाड़ी (UP32 YN 1280) में लाद लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए.

इसे भी पढ़ें : गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?

यही नहीं, हमलावर दुकान के गल्ले में रखी करीब 20,000 रुपये की नकदी भी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनके पास घटना की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है.