मुंबई. राज्यपाल एक राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है. उसके साथ ढेर सारा ताम-झाम और सिक्योरिटी होती है लेकिन लगता है कि मुंबई के डकैत इतने ओवर काफिंडेंट हैं कि उन्होंने राज्यपाल तक के घर को नहीं छोड़ा.
दरअसल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का शहर के गोरेगांव ईस्ट में घर है. जहां डकैतों ने बिना इस बात की परवाह किए कि ये एक प्रदेश के राज्यपाल का घर है, डकैती डाल दी. घटना का पता चलते ही पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को जैसे ही पता चला कि डकैतों ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के घर डकैती डाली है. पुलिस की कई टीमें बनाकर डकैतों की धरपकड़ शुरु की गई.
खास बात ये है कि पुलिस ने इस डकैती कांड के सूत्रधार गोरा सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद से इस घर में कम ही आते हैं लेकिन राज्यपाल के घर में डकैती की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना की खबर सुनते ही पुलिस की मौज लेनी शुरु कर दी. लोगों का कहना है कि जिस शहर में राज्यपाल का घर तक सुरक्षित नहीं है वहां आम लोगों का क्या हाल होता होगा. खास कर राज्यपाल का मकान गोरेगांव ईस्ट के पाश इलाके में है.