शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी, लूट और डकैती के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में इसका खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रचना टॉवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर बसंल वन के मैनेजर से 2 लाख रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 

READ MORE: रात के अंधेरे में कांड: 2 युवती के साथ पकड़ाए दो युवक, फिर जो हुआ…

जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने मैनेजर को चाकू दिखाकर डराया और रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मैनेजर कर्मचारियों को पैसे बांटने के लिए जा रहा था, तभी बीच रास्ते में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। 

READ MORE: सफाई वाली ने किया तिजोरी साफ: नौकरानी ने गायब किए 8.50 लाख, फिर ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। शिकायत के के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की तलाश कर उन्हें पकड़ा जा सके। वहीं बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H