रमेश सिन्हा पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा शहर में व्यवसायी नंदु महंती को रिवाल्वर दिखाकर तीन डकैतों ने लूट की कोशिश की. रिवाल्वर दिखाने पर परिजनों ने उससे झूमाझटकी किया. इसमें एक आरोपी पकड़ा गया. पुलिस जांच में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया. सूत्रों के मुताबिक, इस डकैती कांड में सात से आठ लोग शामिल होने की खबर है.

गौरतलब है कि जब डकैत घर में घुसा तब गाड़ी गिरवी रखने की बात कर परिवार वालों को उलझा दिया. इसके बाद घर में काँच का कार्य करा लेने की बात करने लगे. अलग-अलग बात कहने पर संदेह हुआ. इतने में एक युवक हाथ में रखे रिवाल्वर को दिखाने लगा. नंदु महंती के घर में उनके साले, पत्नी व बेटा साथ थे. परिवार वालों ने घर में रखे कुर्सी डकैतों पर फेंका. परिवार के लोगों ने जान बचाने के लिए हमलावरों के साथ झूमाझटकी की. हल्ला होने पर डकैत वहां से भागने लगे, एक व्यक्ति को आस-पास के लोगों ने धर दबोच लिया.

जैसे ही पिथौरा पुलिस को सूचना मिली दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पड़ताल शुरू की. एक आरोपी को पुलिस अपने साथ लेकर अन्य आरोपी की तलाश में निकल पड़ी. जैसे ही शहर वालों को घटना के संबंध में जानकारी मिली. पूरे शहर के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.

नंदु महंती के निवास लक्ष्मी पैलेस के पास आरोपियों के घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पिथौरा पुलिस ने बरामद कर ली है. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को मिली. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पांच टीम तैयार कर अलग-अलग जगह भेजी. रातभर चली खोजबीन में पुलिस को एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. अब तक दो लोगों की पकड़े जाने की सूचना पुलिस ने दी है.

पिथौरा थाने में है बल की कमी
शहर के भीतर सप्ताह भर में कुल दो केस सामने आए हैं. एक घटना में एक महिला के घर में एक युवक चाकू लेकर पहुंचा था. युवक ने महिला से चाकू से वार किया था. महिला के हाथों की उंगलियां कट गई थी, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी घटना के महज चार घंटे में हो गई थी.

दूसरा कल एक वृद्ध व्यक्ति के मोटर साइकिल की डिक्की से रुपए से भरा थैला अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी. लूट, डकैती  से शहर वालों की नींद उड़ गई है. शहर अनलाक होते ही चोर की घटनाएं बड़ गई है.

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुपलेश पात्रे ने बताया कि नंदु महंती के घर में  लूट का प्रयास हुआ था. मामले में ओड़िशा के दो लोगों को पकड़ने में हमें सफलता मिली है. घटना को अंजाम देने के लिए मोटर साइकिल व कार का उपयोग किया गया है.  हमारी टीम लगी है, जल्द सभी आरोपी पकड़े जाएगे.