कमल वर्मा, ग्वालियर। कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश करने वाले चार हथियारबंद बदमाशों को ग्वालियर क्राईम ब्रांच ओर कर्नाटक पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर की एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा राउण्ड, दो 315 बोर के देशी कट्टे, 7 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। वहीं बेंगलुरू पुलिस की गोली लगने से घायल एक बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने जयरोग्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया भर्ती कराया है।
दरअसल 14 मार्च को कर्नाटक के थाना कोडिगेहल्ली में लक्ष्मी ज्वेलर्स देवीनगरा में हथियारों से लैस चार अज्ञात बदमाशों ने लूट करने के दौरान दो लोगों को गोली मार दी थी। जबकि एक बदमाश को मौके पर ही ज्वेलर्स शोरूम में मौजूद एक व्यक्ति ने बदमाश के कट्टे से ही उसे गोली मारकर घायल कर दिया था। लेकिन मौके से घायल बदमाश के साथी उसे लेकर फरार हो गए थे।
कर्नाटक पुलिस से मिली थी सूचना
ग्वालियर पुलिस को कर्नाटक पुलिस से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी आज कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच कर्नाटक पुलिस की टीम से समन्वय बनाकर बदमाशों की घेराबंदी करते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तैनात हो गई। जैसे ही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची, पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एक बदमाश को जयरोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया
ग्वालियर ASP सियाज के एम ने कहा कि घायल एक बदमाश को शहर के जयरोग्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया है। जबकि तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले हैं। जबकि थाना कोडिगेहल्ली पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब कर्नाटक पुलिस बदमाशों को ट्रांजिट रिमाण्ड में लेने की कार्यवाही कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक