आकिब खान, हटा (दमोह) मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फतेहपुर में हुए 41 लाख की बैंक लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वारदात के चंद घंटों बाद ही आरोपी धर दबोचे गए है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक मे कार्यरत कर्मचारी रोहित विश्वकर्मा ही लूट की वारदात का मास्टरमाइंड निकला। उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर बैंक लूट की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मध्यांचल बैंक में लाखों की लूट: 6 से ज्यादा बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, सड़क पर मिली नोटों की गड्डियां
बता दें कि घटना मंगलवार देर शाम की है। जहां नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने बैंक को निशाना बनाया था। अपराधियों ने बैंक मे घुसकर बैंक कर्मचारी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और 40 लाख से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई थी। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए मोके पर डीआईजी सागर सुनील जैन दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
Tikamgarh: महिला ने डेढ़ साल की बेटी के साथ लगाई फांसी, निवाड़ी में नाबालिग ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक घटना दमोह जिले के फतहेपुर ग्राम मे रिहायशी इलाके मे संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक की है। जहां बीते मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे जैसे ही इलाके की बिजली अपूर्ती ठप हुई, वैसे ही मौका पाकर नकाबपोश लुटेरे बैंक मे घुस गए। हथियारबंद अपराधियों को देखते ही बैंक का स्टाफ दहशत में आ गए। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी रोहित विश्वकर्मा एवं कपिल कुमार रेकवार को बैंक मे ही बंधक बनाकर मारपीट की और इतना ही नहीं,कट्टे की नोक पर अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को डराया धमकाया उनके ऊपर धारदार हथियार से वार किया जिसमे वह घायल हो गए। फिर बैंक में रखे करीब 41 लाख रुपए और बैंक मे लगे CCTV डीवीआर को अपने साथ लूटकर मौके से फरार हो गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक