सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की सनसनी खेज वारदात का खुलासा कर दिया है। बीते दिनों फरियादी से लाइसेंसी 315 बोर की रायफल लूटने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई 315 बोर की लाइसेंसी रायफल, पांच जिंदा राउंड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

7 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर दिव्य श्रृंगार

रायफल और पांच जिंदा कारतूस की लूट

बता दें कि घटना 28 अक्टूबर 2025 का है जब फरियादी कोक सिंह रावत, निवासी ग्राम कोसा अपनी 315 बोर की लाइसेंसी रायफल को नीखरा गन हाउस डबरा से ठीक कराकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम महाराजपुर और रजियावर के बीच पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने अचानक उन पर धावा बोलकर रायफल और पांच जिंदा राउंड लूट कर फरार हो गए थे। बीते दिनों पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुनबई मोड़ पर किसी बड़ी वारदात की फिराक में खड़े चार युवकों को तत्काल घेराबंदी कर दबोच लिया।

26 अक्टूबर को फरियादी से रायफल लूटी थी

पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को फरियादी से रायफल लूटी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवकुश परिहार, राहुल परिहार, आलोक कुशवाह और अभिषेक साहू के रूप में हुई। उनकी निशान देही पर पुलिस ने लूटी गई 315 बोर की रायफल, पांच जिंदा राउंड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। जानकारी ASP जयराज कुबेर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H