Bihar News: वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पास गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरौल बाजार में एक आभूषण दुकान दिनदहाड़े डकैती हुई है. 6 नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर सोना-चांदी के करीब 20 लाख रुपये का आभूषण लूट लिया. यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की दोपहर को हुई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और गोरौल थाना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी गई. पुलिस घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों के भागने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
हथियार के बल पर की लूटपाट
महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदार से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गोरौल बाजार स्थित कोलकाता अलंकार ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में 6 नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर घुस आए और दुकान से सोना-चांदी के जेवर, नगद रुपए तथा अन्य सामान लूट कर ले गए.
ये भी पढ़े- Bihar News: महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रोफेसर को खोपड़ी खोल देने की मिली धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें