रमेश सिन्हा,पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की कोशिश की गई. जब वृद्ध महिला ने इसका विरोध किया, तो चोर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे महिला के हाथों में गंभीर चोटें आई है और उसे पिथौरा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. कर्मचारी कॉलोनी में बार बार हो रहे चोरों की घुसपैठ से कालोनीवासियों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम निर्मला पिपलकर (60 वर्ष) है. महिला अपने घर पर अकेली रहती है. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी महिला के घर पहुंच गया और चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन वृद्ध महिला बहादुरी दिखाते हुए उसे रोकने का प्रयास करने लगी. इसी बीच आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और महिला के चिल्लाने पर घटना स्थल से फरार हो गया.
चाकू के हमले से महिला के हाथों में गंभीर चोटें आई है. घर के बाहर भी खून के छींटे पड़े हुए है. घायल महिला का इलाज पिथौरा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
बता दें कि पिथौरा से लगे कर्मचारी कालोनी लुटेरों का गण बन गया है. अब तक कॉलोनी में दर्जन भर चोरी की वारदात हो चुकी है. जिसमें करीब 30 से 40 लाख रूपए की चोरी हुई होगी. लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है.