शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के माना इलाके में ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त किया गया है।

बता दें कि सीआईएसएफ आरक्षक जी. शांता ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की सुबह लगभग 3:45 बजे वह अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 04 MC 7059) से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। करीब 4:00 बजे जैसे ही वह वीआईपी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, तभी तीन नकाबपोश युवकों ने उनकी स्कूटी रोक ली। आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया और विरोध करने पर जवान को गिराकर उनकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद थाना माना में धारा 309(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नया रायपुर) विवेक शुक्ला, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, सीएसपी (माना) लम्बोदर पटेल और डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना माना की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गवाहों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने माना निवासी विशाल तांडी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों गुलशन मन्नाडे और यू. गोविन्द के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यू. गोविन्द (25 वर्ष), गुलशन कुमार मन्नाडे (25 वर्ष) और विशाल तांडी (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी थाना माना क्षेत्र के निवासी हैं। लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं चाकू आरोपियों से जब्त कर उनके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी माना निरीक्षक मनीष कुमार तिवारी, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. लक्ष्मी नारायण साहू, अनिल राजपूत, अजय चौधरी, अविनाश देवांगन तथा थाना माना से सउनि विजय कुमार नेताम, आर. रामकृष्ण सिन्हा और देवा नेताम की सराहनीय भूमिका रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H