रेखराज साहू महासमुंद। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुंलद है कि वे अब पुलिस को भी अपना शिकार बनाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जी हां, ऐसा ही एक दिलचस्प मामला महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक लुटेरे ने एक पुलिस आरक्षक से कैची के नोंक पर उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गया. इसके बाद आरक्षक अपने मोबाइल के लिए थाना में गुहार लगाते नजर आया. चूंकि लूट एक पुलिस वाले के साथ हुई थी लिहाजा पुलिस ने अपनी इज्जत बचाने के लिए उस लूटेरे को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि पुलिस परामर्श केन्द्र महासमुंद में पदस्थ आरक्षक हितेश साहू अपनी ड्यूटी समाप्त कर शाम को बाइक से अपने घर अयोध्या नगर जा रहा था. इसी दौरान तुमगांव रेलवे क्रांसिग पर एक लुटेरे ने सरेआम कैची के नोंक पर आरक्षक की मोबाइल लूटकर फरार हो गया और आरक्षक हाथ मलता रह गया. उसके बाद आरक्षक ने पुलिस पेट्रोलिंग को फोन कर आप बीती बताई और कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरक्षक का कहना है कि मै घर जा रहा था, उसी समय कैंची के बल पर एक लुटेरा मोबाइल लेकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी रवि विश्कर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब है कि आरोपी आदतन अपराधी है, थाने में कई मामले दर्ज है. पुलिस के साथ लूट के घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस अब इस आरोपी को गुंडा लिस्ट में डालने की बात कह रही है.