मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूरी घटना देहात थाना छेत्र की है।
जमीन की जानकारी मांगने के बहाने आखों में डाला मिर्च पाउडर
दरअसल, लखविन्दर सिंह सुबह 10 बजे बाइक से अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपए देने के लिए जा रहा था। तभी मोहरी रोड के तमोइया पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर 2 लोग आए। उन्होंने लखविन्दर को जमीन की जानकारी मांगने के बहाने रोका और फिर आंखों में मिर्च डालकर रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।
अस्पताल में भर्ती
आंखों में मिर्च पड़ते ही युवक छटपटाकर गिर पड़ा। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
गौरतलब है कि जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन मारपीट, हत्या जैसे संगीन अपराध सामने आ रहे हैं। लेकिन शायद अपराधियों में जरा भी खौफ नहीं रह गया है। जिसकी वजह से घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


