बरेली. बाइक सवार दो बदमाशों ने किप्स ऑटो सर्विस एजेंसी के मैनेजर से 1.10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट हुई है. यह वारदात प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हार्टमैन पुल पर हुई.
बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर के रहने वाले दीपक जोशी अशरफ खां चौकी के सामने किप्स ऑटो सर्विस एजेंसी के मैनेजर है. उन्होंने ने बताया कि कंपनी की मेन ब्रांच बिशप इंटर कॉलेज के पड़ोस में है. जो भी यहां डील होती है उसका हिसाब किताब मेन ब्रांच में देना पड़ता है. रविवार शाम 06:50 बजे वह मेन ब्रांच के लिए निकले थे. उनके साथ कर्मचारी विजय श्रीवास्तव था. बाइक वह चला रहे था. वह कंपनी से एक लाख 10 हजार रुपए लेकर निकले थे. हार्टमैन पुल पर चढ़ने ही एक बाइक ने कट मारकर उनकी बाइक को रोक दिया.
इसे भी पढ़ें – तांत्रिक ने भूत-बाधा बताकर लड़की को डराया, झाड़-फूंक के लिए मंदिर में बुलाया, फिर किया घटिया काम
दूसरी बाइक पड़ोस में आकर खड़ी हो गई. इससे पहले वह कुछ समझ पाते उनकी बाइक की चाबी एक लुटेरे ने निकाल ली और दूसरे लुटेरे ने रुपये से भरा बैग लूट लिया. विजय श्रीवास्तव ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मैनेजर ने घटना की तहरीर देर रात पुलिस को दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक