Loot of Rs 8 lakh in Patna: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. राजधानी पटना से सटे पुनपुन में हथियार की नोंक पर साढ़े 8 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पटना-गया एनएच 22 पर बदमाशों ने हथियार के बल पर युवक से 8 लाख रुपये छीन लिए. अपराधियों ने पहले बाइक सवार युवक को रोका और फिर उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया. घटना को पुनपुन थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ की है.

प्रॉपर्टी डीलर को पैसे देने जा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अपने दोस्त के साथ बाइक से जमीन खरीदने के लिए रुपये देने जा रहा था. जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के अलगना निवासी अमर कुमार पाटना के जगनपुरा में प्रॉपर्टी डीलर अक्षय कुमार से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया है. उसने बताया कि, मुझे अक्षय कुमार को साढ़े आठ लाख रुपये देना था. इसलिए रुपये बैग में रखकर जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर निवासी दोस्त रौशन कुमार को साथ लेकर बाइक से जगनपुरा जा रहा था.

कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया

पीड़ित अमर ने बताया कि, डुमरी पुल से आगे बढ़ने के बाद पुनपुन अजेय चौक से पहने बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया. इसके बाद बाइक को रोका और पिस्तौल दिखाकर बैग में रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर पटना की और फरार हो गए. अमर ने बताया कि, घटना के वक्त सड़क के आसपास लोगों की भीड़ थी. सभी ने घटना होते देखा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.

ये भी पढ़ें- Saharsa News: स्कूल से घर जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मामले को लेकर पीड़ित अमर कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि, जहानाबाद निवासी अमर कुमार के साथ लूटपाट हुई है. वह अपने दोस्त रौशन के साथ बैग में साढ़े आठ लाख रुपये लेकर जगनपुरा में अक्षय कुमार को देने जा रहे थे. इसी बीच पुनपुन में बाइक सवार दो ने बैग रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS की महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी, बदमाशों ने एक KM तक किया पीछा, 3 के खिलाफ मामला दर्ज